छतरपुर: कार-बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर, भाई-बहन की मौत, घर का इकलौता चिराग बुझा...
Wednesday, Dec 07, 2022-03:53 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत गंज लखैरी रोड पर जटापहाड़ी के पास एक बिना नंबर की कार और मोटरसाइकिल की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
●यह है पूरा मामला...
जानकारी के मुताबिक देवीदीन हरिजन अपनी बड़ी बहिन को लेकर राजनगर में मोटरसाइकिल की क़िस्त एजेंसी में जमा करके लौट रहा था। तभी देर रात राजनगर गंज मार्ग पर जटापहाड़ी तिगैला के पास बिना नंबर की महिंद्रा जीप और मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 MW 1061 की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें हरदास हरिजन टपरियन (गंज) के इकलौते पुत्र देवीदीन की मौके पर मौत हो गई तो वहीं बड़ी बहिन भागवती की 108 एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
●चार बहनों में अकेला भाई...
बता दें कि हरदास हरिजन का बेटा देवीदीन चार बहनों में अकेला भाई था। इकलौते चिराग की मौत हो जाने से गांव में मातम तो परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। जिनका आज गांव में भाई-बहन का एक साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मुकेश चौरसिया और उसके जीजा ओमप्रकाश चौरसिया अपने चार पहिया वाहन से गंज की राजनगर रोड से जा रहे थे। इस बीच रास्ते में उन्हें एक युवक और महिला घायल अवस्था में मिले, जिनकी पास में ही क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी मिली। जिन्हें वह मानवीय आधार पर उठाकर जिला अस्पताल लेकर आये जहां मुकेश ने बताया कि बगैर देर किए दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तो वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों में 16 वर्षीय देवीदीन पिता हरदास हरिजन की मौके पर मौत हो गई तो वहीं उसकी बड़ी बहन 18 वर्षीय भागवती पिता हरदास हरिजन की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।