छतरपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियों और बेगनार की जोरदार टक्कर, 3 की मौत 4 गंभीर घायल

Monday, Apr 03, 2023-12:45 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास नेशनल हाईवे में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियों और बेगनार कार की आमने सामने की जोरदार टक्कर ह गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है। मामले की जानकारी लगते ही गढ़ीमलहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य जारी कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है। बताया जा रहा है कि चारों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि विपरीत दिशाओं से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बेगनार कार में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई जहां इस भीषण हादसे में कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 3 ने दम तोड़ दिया तो वहीं छतरपुर जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News