छतरपुर: होली पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, होलिका दहन के लिए ये स्थान चिन्हित

Monday, Mar 06, 2023-03:58 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : जिले के लवकुशनगर में थाना परिसर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आम जनमानस से शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी संजय वेदिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों और वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव लेकर उन पर अमल करने की बात कही। इसके साथ ही नगर में होलिका दहन के लिए पुरानी तहसील, चौरसिया मुहाल, बड़ा तालाब, सिंचाई कॉलोनी और बनाफर मुहाल को चिन्हित किया गया।

●लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध...

इस दौरान परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आम लोगों की सहमति सहित थाना प्रभारी ने लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगाया है। जो भी नियमों को तोड़ेगा उसपर कड़ी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी के अलावा पठा चौकी प्रभारी अजान सिंह, एसआई प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News