इंदौर में छठ पर्व की धूम, तालाबों, घाटों पर दिखा आस्था का सैलाब, उगते सूरज को अर्घ्य देकर महिलाओं ने किया छठ पूजन
Monday, Nov 20, 2023-01:11 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में छठ पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ पिपलिया हाना तालाब पर किया गया। इस अवसर पर भारी मात्रा में महिलाओं ने मिलकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पर्व का समापन किया गया।
आपको बता दे पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध पर्व छठ मैया का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर व्रत धारी महिलाओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह त्यौहार बच्चों एवं पति के लंबे जीवन एवं घर परिवार में सुख समृद्धि के लिए मनाया जाता है।
यह चार दिवसीय पर्व का समापन आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सभी महिलाओं के द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार की प्रत्येक शादीशुदा महिलाओं के द्वारा इस व्रत को किया जाता है शादीशुदा महिलाओं के इस व्रत में उनके पति पुरुषों का भी उतना ही योगदान देता है।