छिंदवाड़ा: सिक्योरिटी गार्ड ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग

Monday, Mar 13, 2023-01:09 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में 45 वर्षीय युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है और नशे का आदि बताया जा रहा है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मौके पर जांच में जुटी है।

PunjabKesari

छिंदवाड़ा के मोहन नगर में सोमवार को लगभग सुबह 10 बजे 45 वर्षीय महेश साहू ने खुद को गोली मार ली। वह  प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। युवक शराब के नशे का आदि बताया जा रहा है। सीएसपी अमन मिश्रा के मुताबिक घटना के समय युवक घर में अकेला था। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। टी आई कोतवाली सुमेर सिंह जगेत के अनुसार मनोज पिता भूरे लाल साहू 45 साल निवासी मोहन नगर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से स्वयं को गोली मार ली है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News