मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ग्वालियर में स्ट्रांग रूम में पहुंचकर मतगणना की तैयारियां देखीं...

Thursday, Nov 30, 2023-12:47 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को होने जा रही है , जिसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में चल रही हैं। खुद मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन जगह-जगह तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में अनुपम राजन ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम भी पहुंचे, अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे राजनीतिक दलों से व्यवस्थाओं की संतुष्टि को लेकर बातचीत की इसके अलावा स्ट्रांग रूम से EVM को मतगणना कक्ष तक लाने की व्यवस्था का भी जायजा उन्होंने लिया।

 

इस दौरान उनके साथ निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, उन्होंने मतगणना की तैयारी को लेकर अधिकारियों से भी चर्चा की है। अनुपम राजन ने बताया है कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले की 6 विधानसभाओं के लिए 12 कमरा तैयार किए गए हैं,इस लिहाज से हर विधानसभा के लिए दो कमरे रहेंगे जिनमे मतगणना होगी। 

 

इसी के साथ उन्होंने बताया कि जहां-जहां पोस्टल बैलेट ज्यादा है वहां पर उसके लिए टेबल भी बढ़ाई गई है इसका फायदा यह भी होगा कि इसका परिणाम भी जल्द से जल्द मिलेगा। सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गई है। 3 तारीख के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, मतगणना से पहले 30 तारीख को एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बार फिर सभी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और मध्य प्रदेश में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News