मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन, किसानों को गाली देने पर जावरा एसडीम को हटाया.. सीएम ने कहा - ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं..

Wednesday, Feb 07, 2024-03:19 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में किसानों को गाली देने पर जावरा एसडीम को मुख्यमंत्री ने हटा दिया है। आपको बता दें कि किसानों को गाली देने का जावरा एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।


 एसडीएम को हटा दिया गया है खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने  X हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


जावरा एसडीम अनिल भाना जब किसानों को गालियां दे रहे थे। तब किसानों ने उनसे कहा था कि साहब गलत शब्द मत बोलिए। प्यार मोहब्बत से बात कीजिए ,तब एसडीएम ने कहा कि तुम एक गाली दोगे तो मैं 25 गालियां दूंगा। यह पूरा मामला सोमवार का था घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है।


एसडीम बड़ायला चौरासी के किसानों से बात करने पहुंचे थे। किसानों ने रेलवे का दोहरीकरण , गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड़ का काम रुकवा दिया था वह ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News