कोविड टीकाकरण कार्ड में स्वास्थ्य मंत्री का पद नाम लिखा गया मुख्यमंत्री, अब हटाया

6/29/2021 6:08:08 PM

चांपा: जिले के सक्ती विकासखंड में  कोविड टीकाकरण कार्ड में प्रिंटिंग मिस्टेक ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को भारी पड़ गया। उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है साथ ही उन्हें ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के पद से भी हटाया जा रहा है। बता दें कि जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने दी है।

दरअसल शक्ति ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अनिल चौधरी ने कोविड- टीकाकरण का ऐसा कार्ड छपवाया जिसमें प्रदेश में दो मुख्यमंत्री बताए गए हैं। टीकाकरण कार्ड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर लगाई गई है मगर दोनों तस्वीरों में पदनाम मुख्यमंत्री लिखा गया है। ऐसे कुछ कार्ड हितग्राहियों को बांट भी दिए गए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। हालांकि इस भूल को मुद्दा बनता देख सभी टीकाकरण प्रमाण पत्र वापस मंगा लिए गए। मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बीएमओ डॉ अनिल चौधरी को कारण बताओ नोटिस तो जारी किया ही साथ ही उन्हें पद से भी हटाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News