इंदौर डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन ने दशहरा को लेकर तैयारियां की पूरी
Friday, Oct 11, 2024-02:49 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री मोहन यादव दशहरा के पर्व पर इंदौर में रहेंगे,कलेक्टर आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे को लेकर पुष्टि भी की है,कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को बताया की मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को इंदौर पहुंचेंगे,यहां डीआरपी लाइन में होने वाले शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
इसके अलावा दशहरा के मौके पर इंदौर में होने वाले रावण दहन के आयोजन को लेकर भी प्रशासन ने ख़ास तैयारी की है।शहर में होने वाले सभी आयोजनों पर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर तैयारियां करली हैं, साथ ही आयोजकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह खुद दशहरे पर होने वाले आयोजनों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।