नमकीन पैकेट से निकले खिलौने को निगलने से बच्चे की हुई मौत

11/16/2019 6:08:44 PM

नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच शहर में एक कंपनी की गलती से एक हस्ते खेलते मासूम बच्चे की जान चली गई। घटना 3 नवंबर की है बुधवार को बच्चे के पिता ने पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं बच्चे का नाम रोहित बंजारा है। डॉक्टर की रिपोर्ट में मालूम चला कि मासूम की मौत का आहार नाल में बाहरी पदार्थ का फंसने से हुई है। जिसके कारण रोहित सांस नहीं ले सका।

प्रशासन को जब इस घटना का पता चला तो उसने इस तरह के खाद्य पदार्थ बनाने वाले विश्वास फूड फर्म पर छापा मारा। यहां से नमकीन के 1800 पैकेट जब्त किए गए, इसके बाद इन्हें जलाकर नष्ट किया गया। टीम को 'मैं भी चौकीदार, पीयूबीजी, मालामाल, कड़ी में कचौरी' नाम की पैकिंग मिली। जिनके सैंपलों को जब्त कर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जा रहा है।

वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्म संचालक कृष्णगोपाल विश्वास पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता शौकीन बंजारा ने शिकायत में बताया कि बच्चे के ऑपरेशन के दौरान खिलौने का आधा हिस्सा निकला और बाकी आधा गले में फंसा रहा गया। इस कारण ही बच्चे की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News