चित्रकूट मर्डर केस: अब परिवार को जान का खतरा, पिता ने CM से लगाई सुरक्षा की गुहार

Wednesday, Apr 10, 2019-02:02 PM (IST)

सतना: चित्रकूट में दो जुड़वां भाई श्रेयांश-प्रियांश के अपहरण और हत्याकांड मामले ने पूरे प्रदेश को हिला के रख दिया था। गुस्साए लोगों सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग भी की थी। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि 45 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली है। प्रियांश श्रेयांश के पिता ब्रिजेश रावत ने भोपाल पहुंचकर मामले में लापरवाही बरतने और कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। साथ ही उनके परिवार को जान का खतरा बताया है। इसके अलावा परिसर में पिछले दिनों हुई गार्ड की मौत पर भी संदेह जताया है। 

PunjabKesari

सीएम से सुरक्षा की मांग
दरअसल, प्रियांश श्रेयांश के पिता ब्रिजेश रावत मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने भोपाल पहुंचे। उन्होंने उनके परिवार को जान का खतरा बताया है। वे सीएम से मिलकर सुरक्षा देने की मांग की।

PunjabKesari

सतना कलेक्टर पर बुरे बर्ताव का आरोप
उन्होंने कहा कि, '25 फरवरी को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे, लेकिन 45 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं की गई। उन्होंने सतना कलेक्टर पर भी बुरे बर्ताव का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा 'सतना कलेक्टर जांच में असंवेदनशीलता बरत रहे है'। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News