गुरुद्वारे की छत से कूदी 12वीं की छात्रा, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
Friday, Dec 09, 2022-06:59 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के राजवाड़ा के पास स्थित गुरुद्वारे की छत से नाबालिग युवती ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग युवती को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया है।
दरअसल इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के एक गुरुद्वारे से 17 साल की 12 वीं क्लास की छात्रा द्वारा कूदकर जान देने की कोशिश की गई। युवती द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती किया है। वही घटना के बाद पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस की मानें तो युवती 17 साल की नाबालिग है और 12 वीं क्लास की छात्रा है।
वह गुरुद्वारे में कीर्तन के लिए पहुंची थी और गुरुद्वारे की छत से इसने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की है। वह अपने नाना नानी के साथ इंदौर के संगम नगर की रहती है और गुरु नानक पब्लिक स्कूल की छात्रा है और उसमें कुछ अपनी कॉपी में लिखा है पर वह क्लियर नहीं है। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। युवती की हालत में सुधार के बाद उससे पूछताछ की जाएंगी।