बदहाली की मुंह बोलती तस्वीर...4 किमी दूर से मोटरसाइकिल चलाकर घर लेकर आए 7 साल के बेटे का शव

Friday, Aug 04, 2023-01:17 PM (IST)

गरियाबंद (फारूक मेनन) : वैसे तो स्वास्थ्य सुविधाओं का ढ़ोल सरकार मंच से हमेशा पीटती रहती है लेकिन इन सुख सुविधाओं का जिक्र सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाता है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही निकलती है। इसकी बानगी छत्तीसगढ़ में देखने को मिली जहां मां-बाप अपने 7 वर्षीय पुत्र का शव 4 किमी मोटर साइकिल से ले कर गांव पहुंचे। आलम यह था कि रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों के आंखों से भी आंसू टपक पड़े।

PunjabKesari

दिल को पसीजने वाला यह मामला जिला मुख्यालय से 86 किलोमीटर दूर उड़ीसा से सटे भूत बेड़ा के तेन्दू छापर गांव की है। जहां दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले चंद्रहास को सांप ने डंस लिया।

PunjabKesari

जिसे मैनपुर अस्पताल लाते हुए रास्ते में मौत हो गई। इस दौरान वापसी में मुक्तांजलि कच्ची सड़क में वाहन ना चलने के कारण उसका शव मोटरसाइकिल से लाना पड़ा।

PunjabKesari

कच्ची सड़कों की बदहाल व्यवस्था के चलते जहां चंद्रहास अस्पताल जल्दी नहीं पहुंच पाया वापसी में भी उसके शव को मोटरसाइकिल के सहारे लाना पड़ा। रास्ते में जिसने भी इस दृश्य को देखा उसकी भी आंखों में पानी आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News