ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM भूपेश बघेल ने लिखा पत्र, लेटर में लिखी ये बड़ी बात

Sunday, Jun 11, 2023-02:53 PM (IST)

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को पत्र लिखा है. पत्र में  बिलासपुर (air connecting to bilaspur) नगर को उड़ान -5 योजना में जोड़ने के लिए जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. ताकि अंचल के लोगों को देश के अन्य भागों में आने-जाने की सुविधा मिल सके और क्षेत्र के आर्थिक विकास में सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह जानकारी प्राप्त हुई है कि केन्द्रीय विमानन मंत्रालय ने बिलासपुर नगर को उड़ान -5 योजना में शामिल नहीं किया है.बिलासपुर अंचल के लोगों में केंद्र सरकार के इस निर्णय से निराशा और रोष है. बिलासपुर राज्य का दूसरा महत्वपूर्ण नगर है। राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना बेहद आवश्यक है.

राज्य सरकार द्वारा डीजीसीए और केन्द्रीय विमानन मंत्रालय के परामर्श से बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा आरंभ करने के उद्देश्य से टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं. राज्य सरकार के अथक प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया तथा वहां से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर इत्यादि के लिए हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गई थी. बिलासपुर आने जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी लेकिन अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बन्द कर दी गयी. 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News