CM कमलनाथ ने किया चौथे जल महोत्सव का शुभारंभ, MP का गोवा है हनुवंतिया

Friday, Jan 03, 2020-01:45 PM (IST)

खंडवा: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने खंडवा के इंदिरा सागर बांध के पास हनुवतिया टापू पर जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम और वाटर स्पोर्ट्स के भी खास इंतजाम किए गए हैं। इस महोत्सव को टूरिज्म की नजर से अहम माना जा रहा है। 



एक महीने तक चलने वाले इस महोत्सव में पर्यटक जल से लेकर आसमान तक में भ्रमण कर पाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत गणगौर नृत्य के साथ हुआ। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पर्यटन मंत्री, विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर, मांधाता विधायक नारायण पटेल, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल भी इस मौके पर मौजूद थे। इस मौके पर गणगौर, निमाड़ी नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।




टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
सीएम कमलनाथ ने कहा कि, इस जल महोत्सव से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश की आर्थिक गतिविधि में बढ़ेगी। इसके जरिए हम दूसरे प्रदेशों की तुलना में टूरिज्म के क्षेत्र में हम अपना कद बढ़ाएंगे। पर्यटक स्थलों जैसे कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच इसमें कई लोगों को रोजगार मिलता है, आर्थिक गतिविधि मिलती है। कोई खाना बनाता है, कोई सामान उठाता है कोई गाड़ी चलाता है।



उन्होंने आगे कहा कि हनुवंतिया आकर मैं कैंप, नाव या बोट की दृष्टि से नहीं देखता, मैं देखता हूं कितने नौजवानों का भविष्य इससे जुड़ेगा, कितनों को रोजगार मिलेगा। आज इंटरनेट, गूगल, वाट्सअप से जुड़े युवा ही निर्माण करेंगे। यह हमारे सामने चुनौती हैं। वहीं सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के भविष्य की है।


 

meena

This news is Edited By meena

Related News

सीएम मोहन बोले- स्वच्छ भारत मिशन में नवाचारों के साथ MP ने रचे नए कीर्तिमान

CM मोहन यादव से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पिता के निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त

रीवा एयरपोर्ट को DGCA की मंजूरी मिली, MP को मिला छठा एयरपोर्ट

MP News : मस्जिद में तिरंगे का अपमान, अशोक चक्र हटाकर लिखा गया कलमा

MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य पहुंचे इंदौर, मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का किया निरीक्षण

MP News : भारी बारिश से हालात बिगड़े, बान सुजारा बांध के सभी 12 गेट खुले, बक्सवाहा में बाढ़ की स्थिति

मध्यप्रदेश में कुपोषण के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी, CM मोहन बोले- युद्ध मिशन मोड में जारी रहेगा

MP में बस में लूट: सवारी बनकर बस में चढ़े और बंदूक से फायर कर 15 मिनट में 20 यात्रियों को लूटा

MP News : जुआ खेलते पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, छह आरक्षक निलंबित

MP News : राख की दलदल में गर्दन तक धसी महिला, जेसीबी से ऐसे बचाई (video)