MP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य पहुंचे इंदौर, मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का किया निरीक्षण
Friday, Sep 06, 2024-06:51 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरनी): मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के द्वारा इंदौर के मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के काम में तेजी लाने के लिए लगातार निरीक्षण का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की प्रगति को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेट्रो के विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रोजेक्ट कांट्रेक्टर, सिविल स्टेशन, डिपो, सिगनलिंग, ट्रैक्शन से जुड़े अधिकारी, कंसल्टेंट से इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर से जुड़े सभी विषयों और तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस दौरान उन्होंने 17 किलोमीटर लम्बे मेट्रो रूट सहित 16 स्टेशनों का दौरा भी किया, प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने साफ़ किया है की वे सप्ताह में एक दिन इंदौर पहुंचकर मेट्रों ट्रेन प्रोजेक्ट के कामों की समीक्षा करेंगे, उम्मीद है की साल के अंत तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो सकता है।