CM कमलनाथ ने लॉन्च किया कांग्रेस का थीम सॉन्ग, BJP पर लगाई आरोपों की झड़ी

Thursday, Apr 04, 2019-01:15 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एमपी के नेता वोटर्स को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है। 'देश के दिल से दिल्ली तक, यह गीत मुख्यमंत्री ने चुनावी कैम्पेन के लिए लॉन्च किया है। यह गीत हिंदी के साथ बुंदेलखंडी, बघेलखंडी और निमाड़ी भाषा में भी तैयार किया गया है। 
 

PunjabKesari

 

बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'देश कि जनता मोदी सरकार से 5 साल के कामकाज का हिसाब मांग रही है। जनता को सरकार के कामकाज का ब्यौरा मांगने का हक है। जनता के सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं।' 


PunjabKesari

कमलनाथ ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी ने देश की जनता को मूर्ख बनाया है। मोदी सरकार के आने से पहले देश सुरक्षित हाथों में था। देशभर में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है। इस दौरान कमलनाथ ने भोपाल और जबलपुर लोक सभा सीट जीतने का दावा भी किया है।' इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज पर कर्ज माफी के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News