कांग्रेस की हार के बाद हुई CWC की बैठक, नहीं पहुंचे CM कमलनाथ

Saturday, May 25, 2019-03:15 PM (IST)

भोपाल: लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इसी कड़ी में हार के कारणों पर मंथन करने के लिए राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस की सबसे बड़ी इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, गुलामनबी आजाद, मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, शीला दीक्षित समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे, लेकिन एक नेता के न पहुंचने पर अटकलों का दौर शुरू हो गया। 

PunjabKesari

दरअसल, CWC की बैठक में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ नहीं पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ अपनी सरकार बचाने की चिंता में CWC की बैठक से दूर थे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 के एग्ज‍िट पोल के नतीजों से उत्साहित नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News