CM मोहन ने पूरी की महाराज की डिमांड, कारोबारियों को दी बड़ी सौगात, सिंधिया ने जताया आभार
Tuesday, Jan 13, 2026-07:28 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर) : मध्य प्रदेश सरकार ने ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल खरीद पर रोड टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दी गई। यह निर्णय गुना सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पूर्व में भेजे गए आग्रह पत्र के संदर्भ में लिया गया, जिसमें ग्वालियर व्यापार मेले के आर्थिक महत्व और क्षेत्रीय व्यापार को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था। कैबिनेट के फैसले के बाद मेले के दौरान वाहन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर आर्थिक राहत मिलने की संभावना है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कैबिनेट द्वारा विश्व-प्रसिद्ध ग्वालियर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल पर रोड टैक्स छूट का निर्णय अत्यंत सराहनीय है। इस दूरदर्शी फैसले के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार। इससे ग्वालियर–चंबल क्षेत्र के… pic.twitter.com/miQA0anfyg
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 13, 2026
सरकार के इस कदम को ग्वालियर–चंबल अंचल के साथ-साथ प्रदेशभर के व्यापारियों और ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हर वर्ष ग्वालियर व्यापार मेला बड़ी संख्या में खरीदारों को आकर्षित करता है और ऑटोमोबाइल सेक्टर इसकी प्रमुख गतिविधियों में शामिल रहता है। रोड टैक्स में छूट मिलने से वाहन खरीद की कुल लागत घटेगी, जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए मेला और अधिक आकर्षक बन सकता है। वर्ष 1905 से आयोजित हो रहा यह ऐतिहासिक मेला लंबे समय से व्यापार, उद्योग और उपभोक्ता गतिविधियों का केंद्र रहा है। कैबिनेट के ताज़ा निर्णय से मेले में कारोबार की रफ्तार बढ़ने और वाहन बाजार में नई हलचल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

