सिंहस्थ को लेकर उज्जैन के लोगों को घर तोड़ते देख खुश हुए CM मोहन, बोले- अच्छी पहल, देगें PM आवास का लाभ
Tuesday, Oct 28, 2025-08:53 PM (IST)
(उज्जैन): सिंहस्थ के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन धीरे-धीरे तैयार हो रही है। शासन और प्रसासन सिंहस्थ को भव्य औऱ आरामदायक बनाने के लिए लगातार तैयारियों का जायजा ले रहा है। इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव खुद काम का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम यहां का नजारा देखकर खुश हो गए क्योंकि यहां के लोगों ने खुद ही सड़कें चौड़ी करने के लिए पहल कर दी है। लोग अपनी मर्जी से अपने घर का हिस्सा हटा रहे हैं।
केडी गेट के आगे से निकास चौराहा तक लोगों को ऐसा करता देख सीएम प्रसन्न दिखे, ऐसा करता देखे सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को पीएम आवास का लाभ दिलाया जाए। लोगों की इस शुरुआत पर सीएम यादव ने कहा कि यह एक अनुपम उदाहरण है, मार्ग चौड़ीकरण से शहर के इस पुराने बाजार को नई दिशा मिलेगी और व्यापार बढ़ेगा। इस मौके पर सीएम ने लोगो के साथ चर्चा भी की
CM मोहन इस पहल के लिए PM आवास का लाभ देंगे
निरीक्षण के दौरान मोहन यादव ने कलेक्टर को मार्ग चौड़ीकरण के लिए मकान तोड़ने का कार्य करने वाले पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ देने के निर्देश दिए। लिहाजा लोगों की इस पहल के सीएम मोहन कायल हो गए।

