PM के स्वागत की तैयारियों पर CM शिवराज की सीधी नजर! खुद जायजा लेने पहुंचे, बोले- कोई कमी नहीं रहनी चाहिए...

Sunday, Jun 25, 2023-04:55 PM (IST)

शहडोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पीएम की गरिमामय उपस्थिति में भोपाल और शहडोल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऐसे में पीएम मोदी के स्वागत में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए वे खुद रविवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने शहडोल पहुंचे। वहां उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियां देखी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

PunjabKesari

इसके पहले भोपाल में शनिवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) के रोड-शो मार्ग के सुरक्षा इंतजामों के बारे में पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रोड-शो के दौरान नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station) पहुंचकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)  ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान रेलवे यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश को मिलेगी 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Kamlapati Railway Station)से 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) इस मौके पर नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।

PunjabKesari

इसके बाद प्रधानमंत्री भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत देशभर के चयनित 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में पहुंचने से पहले "मध्यप्रदेश के मन में मोदी" थीम पर भव्य रोड शो होगा।
PunjabKesari

शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 27 जून को भोपाल से शहडोल पहुचेंगे। यहां वीरांगना रानी दुर्गावती (Rani Durgawati) बलिदान दिवस गौरव यात्रा के भव्य समापन समारोह में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आय़ुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे। उसी समय गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे और कार्डों का वितरण होगा। प्रधानमंत्री मोदी सिकल सेल एनीमिया मिशन भी लाँच करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शहडोल के ग्राम पकरिया में ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News