‘3 तारीख के बाद क्या करना है...इसी की तैयारी में हूं’, सीएम शिवराज के बयान ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन!
11/20/2023 6:52:09 PM

नरसिंहपुर: चुनाव का शोरगुल थमने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) आज नरसिंहपुर पहुंचे। उन्होंने जिले के हीरापुर आश्रम के महंत गुरु षण्मुखानंद महाराज से आशीर्वाद लिया और अनुष्ठान में भाग लिया। पत्नी साधना सिंह के साथ यह सीएम शिवराज सिंह का चुनावी समर के 3 महीनों में हीरापुर आश्रम में तीसरा दौरा है। बता दें कि सीएम ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी षण्मुखानंद के आशीर्वाद से की थी।
इस दौरान वे 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों को लेकर आश्वस्त नजर आए। सीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने BJP को अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया है। सरकार बनने के बाद लाड़ली बहन से लखपति बहन बनाने का काम शुरू करना है। साथ ही हम 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के बाद क्या करेंगे? उसी तैयारी में लगा हुआ हूं।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने अभूतपूर्व आशीर्वाद दिया है। हर वर्ग का आशीर्वाद मिला है और ज्यादातर लाड़ली बहनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ आशीर्वाद दिया है। सरकार बनने के बाद लाड़ली बहन से लखपति बहन बनाने का काम शुरू करना है। किसानों के संकटों को दूर करने में लगा हूं। साथ ही हम 3 दिसंबर के बाद क्या करेंगे? उसी तैयारी में लगा हुआ हूं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इशारों इशारों में बड़ी बात कह दी। इसके बाद सीएम भोपाल के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रास्ते में मिल रही महिलाओं और बच्चों से आत्मिकता से मुलाकात की और सेल्फी भी ली।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
उमेश पाल हत्याकांड में प्रशासन का बड़ा एक्शन, अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब का मकान किया कुर्क

Recommended News

मिजोरम में आज होगी वोटों की गिनती...छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

पूर्व एस.एस.पी. राजिन्द्र सिंह करतारपुर के धार्मिक स्थानों पर हुए नतमस्तक

Weekly numerology (4th-10th december): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह