नसरुल्लागंज पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, करोड़ों रुपये की सौगात दी, नगरवासियों से स्वच्छता पर विशेष देने की अपील की

4/2/2022 6:06:46 PM

सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां सीएम ने नगर वासियों को करोड़ों की सौगात दी। इसके साथ ही शिवराज सिंह ने किसान संगोष्ठी भवन का लोकार्पण किया। सीएम शिवराज सिंह, नसरुल्लागंज के गौरव दिवस पर नसरुल्लागंज पहुंचे। यहां नगर वासियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर के चौक चौराहे पर आमजन से सीएम शिवराज सिंह ने मुलाकात की। तो वही दो करोड़ की लागत से बने किसान संगोष्ठी भवन का लोकार्पण भी किया।

PunjabKesari

साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें नसरुल्लागंज वासी: शिवराज सिंह 

इसके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगर के बीच में मां दुर्गा मंदिर चौराहे पर पहुंचे। यहां पर नगर परिषद द्वारा बनाए गए सेल्फी पॉइंट का सीएम शिवराज ने अवलोकन किया। इसके बाद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सभा स्थल पर पहुंचे। यहां कन्या पूजन दीप प्रज्ज्वलित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया। वहीं विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभागियों का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। सीएम ने मंच से नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर को इंदौर की तरह नंबर वन पर लाने के लिए, नगर परिषद के साथ सहयोग करना है। नगर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। नगर के संगठनों द्वारा भी नगर को नंबर लाने के लिए, अपना सहयोग देने की शपथ ली। मुख्यमंत्री द्वारा नगर में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News