CM शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- कमलनाथ ने MP को लूट का अड्डा बना दिया
Wednesday, Feb 22, 2023-07:10 PM (IST)

बालाघाट (हरीश लिलहरे) : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 22 फरवरी को बालाघाट आगमन हुआ। जहां पुलिस लाइन में आयोजित जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम चौहान लामता में 678 करोड़ रुपए से भी अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवम भूमिपूजन करने पहुंचे। इस दौरान सीएम चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि कमलनाथ ने सिर्फ मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया था, लूटने के आलावा कोई काम नहीं किया था।
लामता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ आपको शर्म नहीं आती कि गरीब बहनों को 1000 रुपए देना बंद कर दिया। तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 51 हजार रुपए नहीं दिया। संबल योजना बंद कर दिया। कमलनाथ और कांग्रेस ने मिलकर मेरे द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को एक एक करके बंद कर दिया। एक ही काम था उनका कि मध्यप्रदेश को लूट का अड्डा बना दो लूटो...इसके अलावा कोई काम नहीं था। प्रधानमंत्री सम्मान निधि तक का नाम नहीं भेजा था कि मोदी जी का नाम हो जाएगा। यह सब कांग्रेस करती है।