CM यादव ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई, बोले- उपलब्धि से देश हुआ गौरवान्वित

Saturday, May 17, 2025-05:44 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत के गोल्डन बॉय, एथलीट नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग 2025 में अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी। नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए 90.23 मीटर तक भाला फेंक कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि से पूरा देश गौरवान्वित है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर मां भारती का मान बढ़ाया। वे भारत के इकलौते एथलीट हैं, जिन्होंने भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में 90 मीटर का लेवल पार किया है। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से नीरज के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News