चार्ज संभालने के 16 दिन बाद ही 10 हजार रु. लेते पकड़ा गया CMHO, संविदा डॉक्टर से मांगी थी 20 हजार की रिश्वत
Friday, Jun 16, 2023-05:41 PM (IST)

आगर मालवा (सय्यद जाफर हुसैन) : आगर मालवा जिले के प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरली रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। खास बात यह कि कुरील अपने प्रभार के महज 16 वे दिन ये कारनामा करते पकड़े गए हैं। कुछ दिनों पहले बने जिले के प्रभारी सीएमएचओ रमेश चंद्र कुरील को लोकायुक्त उज्जैन ने 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है।
शिकायतकर्ता संविदा डॉक्टर भगवानदास राजोरिया को नौकरी पर लगाए रखने और उसकी अच्छी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रभारी सीएमएचओ संविदा डॉक्टर से 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। आज 10 हजार की प्रथम किश्त लेते प्रभारी सीएमएचओ को उनके घर लोकायुक्त टीम ने ट्रेप किया। उज्जैन लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है।