लोकायुकत की बड़ी कार्रवाई, नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे से ही सवा लाख की रिश्वत लेते नपे CMO

7/12/2019 1:44:29 PM

शिवपुरी: गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस ने पिछोर नगर परिषद के सीएमओ सुधीर मिश्रा को तकरीबन सवा लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। वे ठेकेदारों को विभिन्न कामों के वर्कऑर्डर जारी करने के एवज में नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर के बेटे मयंक पाराशर से रिश्वत ले रहे थे। कार्रवाई शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में गुरुवार शाम सवा छ: बजे की गई। फरियादी मयंक का कहना है कि ठेकेदारों की शिकायत पर जब उन्होंने सीएमओ से वर्क ऑर्डर जारी करने की बात कही तो उन्होंने कहा था, सिस्टम से ही काम होगा। जिसे लेकर उन्होंने एक दिन पहले ही लोकायुक्त से शिकायत की थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष संजय पाराशर के बेटे मयंक पाराशर ने नगर परिषद के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को स्वीकृति देने के एवज में सीएमओ सुधीर मिश्रा 1 लाख से अधिक की रिश्वत मांग की जिसकी शिकायत लेकर मयंक ग्वालियर लोकायुक्त के पास पहुंचे। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने मयंक पाराशर को टेप रिकॉर्डर और रिश्वत के रूप में मांगी जाने वाली राशि अपने पास से देते हुए शिवपुरी भेजा। गुरुवार को सुधीर मिश्रा और मयंक पाराशर के बीच होटल टूरिस्ट विलेज में मिलने की बात हुई। शाम को वे होटल में मिले। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस भी वहां पहुंच गई। मयंक ने जैसे ही 500 रुपए के दो नोट और 2000 रुपए के 58 नोट सीएमओ सुधीर मिश्रा को दिए, लोकायुक्त टीम ने सीएमओ को नोटों के साथ पकड़ लिया।

PunjabKesari

वहीं कार्रवाई के बाद,सीएमओ सुधीर मिश्रा ने फरियादी मयंक पाराशर से कहा- यह तुमने अच्छा नहीं किया। मुझे फंसा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News