किसान से नक्शा दुरुस्तीकरण के नाम पर 12 हजार की रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा..

5/15/2024 9:19:36 AM

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को देर शाम लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने  बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्ट्रेट भवन के पीछे स्थित एसडीएम कार्यालय के पास पटवारी भवन में सीमांकन कराने के नाम पर 12 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी के पास से नगद जब्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

नक्शा दुरस्त करवाने के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक आवेदक किसान पांचलाल परतेती निवासी चारगांव को नक्शा दुरस्त करवाना था, जिसके एवज में पटवारी रोहित मालवी ने 12 हजार रु. की मांग की थी। इसको लेकर आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी के हाथ धुलाए गए। जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया।

PunjabKesari
आपको बता दें कि पिछले 3 महीने से किसान को नक्शा दुरुस्त करने के नाम पर रिश्वतखोर पटवारी लटका रहा था और उस से रिश्वत मांग रहा था, जिसके बाद किसान लोकायुक्त के पास पहुंचा और मामले की शिकायत की थी। लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News