जबलपुर में कलेक्टर और SDM ने रेत माफिया के खिलाफ की कार्रवाई

11/16/2019 5:37:35 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): जबलपुर में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। एक दिन पहले ही जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव ने अकेले ही पनागर के किनारे बसे घाटों पर पहुंचकर छापामार शैली में कार्रवाई करते हुए सबको चौंका दिया। वहीं अब गोरखपुर के एसडीएम आशीष पांडे भी उसी तर्ज पर अकेले ही ललपुर के नर्मदा घाट पर खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जा पहुंचे। ललपुर के नर्मदा घाट पर बिना किसी लाव लश्कर के करके आशीष पांडे सुबह से ही पहुंच चुके थे। आशीष पांडे नर्मदा घाट पर बिना किसी सरकारी गाड़ी के पहुंचे थे।

PunjabKesari

ललपुर के नर्मदा घाट पर आशीष पांडे ने देखा कि यहां पर भी रेत नर्मदा से निकाली जा रही है। आशीष पांडे ने देखा कि यहां पर नर्मदा से लेकर जो जाने का रास्ता था वह सिर्फ इसलिए बनाया गया था कि रेत से भरे डंपर और गाड़ियां आसानी से निकल जाएं। आशीष पांडे ने इन रास्तों को बंद करवाया। वहीं आसपास रेत का भंडार इतना नहीं मिला, लेकिन यह तय था कि यहां से लगातार रेत निकाली जा रही है। आशीष पांडे ने बताया कि ललपुर के घाट से लगातार रेत निकालने की सूचना प्राप्त हुई थी। मैं शनिवार को अकेले ही इसकी तस्दीक करने के लिए यहां पर जा पहुंचा, लेकिन शायद इनका नेटवर्क बेहद मजबूत था या इनके आसपास गुर्गे लगे थे जिन्होंने इनको मेरे आने की सूचना दे दी थी। अब हम सतर्क हैं और इनके ठिकानों पर और रेत खनन पर पूरी तरह से शिकंजा कस देंगे।

PunjabKesari

ललपुर के नर्मदा तट से लगे अनेक गांव में एसडीएम के छापा मारने की सूचना आग की तरह फैल गई और यहां हड़कंप मच गया और यह खबर रेत माफियाओं तक भी पहुंच गई, लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि इतने बेखौफ तरीके से जब एसडीएम कार्यवाही करने के लिए पहुंच जाते हैं तो खनिज विभाग के अफसर हैं। वे आखिर क्या करते हैं जबलपुर में उच्च अधिकारियों की यह कार्रवाई से तो साफ हो गया कि नीचे का अमला उस तरीके से कार्रवाई नहीं कर रहा है जिस तरीके से उच्च अधिकारी करना चाहते हैं। वहीं जिस प्रकार आईएएस भरत यादव और एसडीएम आशीष पांडे ने अपनी कार्रवाई शुरू की है उससे साफ है कि रेत माफिया खौफ के साए में जरूर आ गया है।

PunjabKesari

रेत माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का टास्क कलेक्टर भरत यादव ने सभी अधिकारियों को दिया है। जिसमें आशीष पांडे सब से आगे निकल चुके हैं। वे लगातार घाटों पर पहुंच कर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं शनिवार को आशीष पांडे ललपुर घाट के अतिरिक्त अन्य कई घाटों पर रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जुटे रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News