इंदौर में कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए शुरू होगी मुहिम

Wednesday, Oct 09, 2024-03:15 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): भोपाल में एमडी ड्रग्स का बड़ा जखीरा मिलने के बाद पूरे प्रदेश में उद्योगों की जांच का अभियान शुरू किया जा रहा है, इसी के तहत इंदौर जिले के अंतर्गत संचालित होने वाली केमिकल और दवा निर्माण करने वाली कंपनियों की जांच जल्द ही शुरू की जाएगी, पुलिस प्रशासन,नगर निगम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी, इससे पहले आज इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में एक समन्वयक बैठक आयोजित की गई। 

PunjabKesariइस बैठक में पुलिस, उद्योग, आयुष सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे,कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक के माध्यम से जरूरी जानकारी से सभी को अवगत कराया। कलेक्टर आशीष सिंह ने साफ किया है की कही भी गड़बड़ी या ड्रग्स मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इंदौर जिले में जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है,अब देखना होगा की शहर में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार को रोकने में प्रशासन की टीम कितनी सफल होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News