समय पर ऑफिस नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टर इलैयाराजा ने जमकर लगाई फटकार, दी ये नसीहत

Monday, May 01, 2023-07:27 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में तमाम सख्ती के बाद भी अधिकारी-कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। सोमवार को मजदूर दिवस के मौके पर कलेक्टर कार्यालय पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन हुआ, लेकिन इसमें आधे कर्मचारी भी समय पर नहीं पहुंचे। ऐसे में इन सभी को कलेक्टर इलैयाराजा टी की फटकार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

जी हां कई कर्मचारी अधिकारी तो राष्ट्रगान के अंत में यहां पहुंचे, जिसके बाद कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा का गुस्सा उन पर फुट पड़ा और कलेक्टर ने उन्हें सामूहिक रूप से ही फटकार लगाईं और समय पर कार्यालय आने की चेतावनी दी।

PunjabKesari

कलेक्टर ने कहा कि सभी को 10 बजे तक ऑफिस पहुंचना होगा, साथ ही अनुशासन के साथ काम करना होगा। साथ ही कलेक्टर इलैयाराजा ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को आई कार्ड का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी है। फिलहाल कलेक्टर इलैया राजा ने साफ़ कर दिया है कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी तय समय यानी 10 बजे तक कार्यालय नहीं आएगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News