मई जून में होगी कॉलेजों की परीक्षाओं, उच्च शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला

3/27/2021 8:15:33 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): MP में कोरोना के बढ़ते प्रभावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में संचालित होगी। 

डॉ यादव ने बताया कि स्नातक प्रथम एवं​ द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएगी। जिसमें परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News