कांग्रेस को छिंदवाड़ा से एक और बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना ज्वाइन कर सकते हैं भाजपा
Thursday, Apr 04, 2024-07:40 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा से कांग्रेस को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है। पूर्व सीएम कमलनाथ के सबसे क़रीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सैंकड़ों काफ़िले के साथ भोपाल में कल सीएम के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके पुत्र अजय सक्सेना ने भाजपा जॉइन की थी।
छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे सीएम मोहन यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल ने दीपक सक्सेना के घर रोहना पहुंचकर बंद कमरे में आधे घण्टे तक मुलाकात की थी।
बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना नकुलनाथ के नामांकन रैली में भी शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिया था, तभी से उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थी।