MP में ऑफलाइन होगी कॉलेज की परीक्षाएं, गृहमंत्री नरोत्तम बोले- कोरोना पॉजिटिव छात्रों को मिलेगा एक और मौका

1/18/2022 12:51:10 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस ऐलान के साथ ही कॉलेज की परीक्षाए ऑनलाइन होंगी या ऑफलाइन, इस पर बने असमंजस को भी खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऑफलाइन परीक्षाओं की ओर जा रहे हैं।



गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कॉलेजों की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो चुका है। अगर कोई पॉजिटिव आया तो अगले सेमेस्टर में उसे अलग मौका मिलेगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी कि ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन। क्योंकि कई कॉलेजों में छात्र मांग कर रहे थे कि केस बढ़ रहे हैं तो सरकार को ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए। इसके लिए कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने भी मोर्चा संभाल रखा है। वहीं कुछ शहरों में भाजपा से जुड़ी छात्र संघ एबीवीपी भी इसके लिए आवाज उठा चुका है। अब गृह मंत्री के बयान से सारी स्थिति स्पष्ट हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News