सतना में ट्रक और ट्रैक्टर में हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Friday, Sep 20, 2024-11:06 AM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में नेशनल हाईवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम को ट्रक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई, आपको बता दें की इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है उसे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी - बेला नेशनल हाईवे नंबर 30 पर अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम करही के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी।

PunjabKesari
 इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई मृतकों की पहचान ललन पटेल और राजेंद्र पटेल के रूप में हुई है। दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली में गिट्टी लोड कर जा रहे थे। इसी दौरान करही के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, ट्रक में मिर्ची लोड थी हादसे में ट्रक ड्राइवर भी ट्रक के अंदर ही फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे बाहर निकालने की कोशिश की बाद में जेसीबी की मदद से ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली को अलग कराया गया फिर ट्रक ड्राइवर को बाहर निकाल कर अमरपाटन अस्पताल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News