सरकार कैसे चलाते हैं ये कमलनाथ से सीखें शिवराज, बुधनी में सबसे ज्यादा अवैध खनन- कंप्यूटर बाबा

Thursday, Oct 17, 2019-04:25 PM (IST)

होशंगाबाद (गजेंद्र राजपूत): नर्मदा-क्षिप्रा एवं मंदाकनी नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा गुरूवार को होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब वह शिवराज सरकार में मंत्री थे, तो चुनाव के पहले शिवराज ने कहा था कि रेत के अवैध खनन में हमारे लोग शामिल हैं, अगर रेत का अवैध खनन रोकेगें तो चुनाव पर असर पड़ेगा। शिवराज सिंह कहते थे कि हम रेत चोरी नहीं रोकेंगे जबकि हमारा कहना था कि हम तो रेत चोरी रोकेंगे। इसी बात को लेकर हमनें इस्तीफा दिया था।

PunjabKesari,  Illegal mining, Computer Baba, Slam, Shivraj Singh Chouhan, Budhni, Naramda river, Action plan, Hoshangabad, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

इसे भी पढ़ें... 5 साल की मासूम का किडनी-लीवर हुआ खराब, गरीब परिवार ने लगाई मदद की गुहार 

कंप्यूटर बाबा ने कहा की ‘शिवराज अब तिलमिलायें और घबराएं ना, अब 5 साल बैठकर देखें तो की सरकार कैसे चलाई जाती है। दौड़ कर, बतोलेबाजी करके सरकार नहीं चलाई जाती, कमलनाथ से सीखें कि सरकार कैसे चलाई जाती है। वहीं  रेत चोरी रोकने की प्लानिंग की बात पूछने पर बाबा ने खुलासा नहीं किया और कहा कि बताया जाता है की रात्रि में नर्मदा घाटों पर अधिक अवैध खनन होता है’।

PunjabKesari,  Illegal mining, Computer Baba, Slam, Shivraj Singh Chouhan, Budhni, Naramda river, Action plan, Hoshangabad, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

इसे भी पढ़ें... ऐसा खतरनाक अजगर आपने देखा नहीं होगा, इसकी फुर्ती देखकर हो जाएंगे रौंगटे खड़े

बाबा ने कहा कि ‘हम नर्मदा को अवैध खनन से रोकने के लिए नर्मदा युवा सेना बनाने जा रहे हैं, जिसमे जिला अध्यक्ष होगा और तहसील अध्यक्ष होगा। जिसको रोकने के लिए सैकड़ो संत मिलकर नर्मदा घाटों पर डेरा डालेंगे वहीं एक हजार से भी ज्यादा संतों की टोली अभी तक बन चुकी है। जरूरत पडऩे पर यह महात्मा ग्रुप में रेत चोरी वाले स्थानों पर रहेंगे, रेत चोरी पकड़ेंगे और रेत चोरी वाले स्थानों पर भजन-पूजन करेंगे। रेत चोरी की बात पर कंप्यूटर बाबा ने कहा की चोर किसी भी पार्टी का हो, कहीं का भी हो कोई सती-सूरमा हो, हम नदियों में अवैध उत्खनन नहीं होने देंगे। कंप्यूटर बाबा ने एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों से भी चर्चा कर उन्हें तत्काल अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की बात भी कही।

इसे भी देखें...
एक शिक्षक का स्कूल से ऐसा लगाव, पत्नी ने छोड़ा जिंदगी भर का साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News