कांग्रेस का BJP पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप, कहा-50-50 करोड़ के मिल रहे ऑफर

Tuesday, Jul 23, 2019-10:08 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए हैं। इस बात का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस की मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा भाजपा पर विधायकों को आफर देने का आरोप लगाया है। उन्होंंने कहा कि भाजपा सदन में फ्लोर टेस्ट से भागती है और हमारे विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये के ऑफर दे रही है।

PunjabKesari

उन्होंंने कहा कि वास्तविकता है कि भाजपा अपनी कमजोरी को पहचानती है और इसीलिए जब भी सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिए मत-विभाजन का मौका आता है, वह सदन से वॉकआउट कर देती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को यह साफ समझ लेना चाहिए कि प्रदेश की जनता या कांग्रेस के विधायक उनकी इन बातों में आने वाले नहीं हैं और यह बात अब किसी से छिपी नहीं है। ओझा ने कहा कि कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती से अपना काम कर रही है और अगले 5 वर्षों तक उसे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा इन 5 वर्षों में यह कांग्रेस सरकार मध्यप्रदेश का स्वर्णिम अध्याय लिखने के लिए भी पूरी तरह से वचनबद्ध है, प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

शोभा ओझा ने हैरानी जताते हुए कहा कि भाजपा और उसके नेता एक ऐसी जनहितैषी सरकार के विकास से जुड़े फैसलों में अडंगा लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसने जनता के हित को ध्यान में रखते हुए इतिहास में पहली बार रविवार को भी सदन चलाने का निर्णय लिया। यही नहीं भाजपा की यह आदत है कि वह हर मुद्दे पर झूठ फैलाकर कांग्रेस के विरूद्व दुष्प्रचार का कोई मौका नहीं छोड़ती। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों में से कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं। यह सरकार चार निर्दलियों, बीएसपी के दो और एसपी के एक विधायक के समर्थन से चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News