कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप- BJP का असली नाम ‘भारतीय जिन्ना पार्टी''

5/13/2019 3:14:02 PM

भोपाल: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में रतलाम से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर के मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ वाले बयान को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि, सत्तारूढ़ पार्टी का ‘जिन्ना प्रेम' एक बार फिर सामने आ गया है। अब इसका नाम ‘भारतीय जिन्ना पार्टी' कर दिया जाना चाहिए।
 

PunjabKesari

 

रतलाम में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, डामोर के बयान के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी आज गुमान सिंह डामोर का प्रचार करने रतलाम गए। जो लोग एएमयू में जिन्ना की फोटो पर बवाल खड़ा करते थे, वह आज एक ऐसे व्यक्ति का प्रचार करने गए जिसने जिन्ना की तारीफ की। डामोर ने दो दिन पहले भाजपा और आरएसएस की सोच से पर्दा हटा दिया।''
 

PunjabKesari
 

'बीजेपी का नाम होना चाहिए भारतीय जिन्ना पार्टी'
उन्होंने कहा, ‘‘डामोर ने कहा कि काश, जिन्ना देश के पहले प्रधानमंत्री बनते। दो बातें हो सकती हैं। या तो ये लोग नेहरू से नफरत में इतने अंधे हो जाते हैं कि जिन्ना से मोहब्बत कर बैठते हैं या फिर जिन्ना की मोहब्बत में इतने अंधे हो जाते हैं कि नेहरू से नफरत कर बैठते हैं।'' खेड़ा ने कहा, ‘‘वैसे, यह कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ अब मोदी जी, आप जिन्ना समर्थक उम्मीदवार का प्रचार कर रहे हैं। अब समझ आ रहा है कि इमरान खान इन्हें क्यों जिताना चाहते हैं। अब भाजपा का नाम बदल दिया जाता है। यह ‘भारतीय जिन्ना पार्टी' है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News