BJP सरकार पर कांग्रेस का हमला! कहा- पूरे प्रदेश में सड़के बदहाल, मरम्मत तक नहीं हो रही और सरकार स्टडी का बहाना बना रही!

Friday, Sep 05, 2025-10:50 PM (IST)

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल सड़कों को लेकर उच्च न्यायालय बिलासपुर की सख्त नाराजगी और कड़ी फटकार के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला  है। इसे सरकार की अकर्मण्यता का प्रमाण बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा सरकार आने के बाद से नए सड़कों का निर्माण तो दूर रखरखाव और मरम्मत का काम तक यह सरकार नहीं कर पा रही है। सड़कों के किनारे केवल रंगाई-पुताई करके अपने नेता मंत्रियों के पोस्टर लगवाने का काम  हो रहा है इसके  अलावा और कोई काम भाजपा की डबल इंजन सरकार के पीडब्लूडी और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग नहीं कर पा रही है।

वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि खराब सड़कों की वजह से लोग जान गवा रहे हैं और यह सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए स्टडी का बहाना बना रही है। उच्च न्यायालय बिलासपुर ने सरकार के रवैए पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त लहज़े में पूछा है कि क्या स्टडी करने में दो-तीन जन्म का समय लगेगा? उच्च न्यायालय ने इस सरकार को आईना दिखाते हुए यहां तक कह दिया है आप नहीं तो क्या हम सड़के बनाए?

इसके साथ ही सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग हो, राज्य की  सड़कें या ग्रामीण सड़कें पिछले 21 महीनों से रखरखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। रायपुर बिलासपुर हाईवे में समय से पहले ही दरारें पड़ गई हैं जो खतरनाक हालत में पहुंच गई हैं।  कवर्धा चिल्फी जबलपुर राजमार्ग उखड़ चुका है, खरोरा ग्रासिम सुहेला रोड, बिलासपुर पेंड्रीडीह, रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश में सड़कों की स्थिति बदहाल है। कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा में सड़क ढूंढने से नहीं मिलेगा, गढ्ढे में गिरकर रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन यह सरकार जाग नहीं रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News