इंदौर विधानसभा तीन से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी ने शुभ मुहूर्त में भरा नामांकन, कह दी यह बड़ी बात
Thursday, Oct 26, 2023-09:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में विधानसभा तीन के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी पिंटू ने आज शहर कांग्रेस के दोनों अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना नामांकन कलेक्ट्रेट पहुंच कर भर दिया। आपको बता दें कई प्रत्याशी अपने धर्म गुरुओं के बताए मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन जमा करने जा रहे हैं
इस दौरान दीपक जोशी पिंटू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देता हूं कि मुझ जैसे कार्यकर्ता की मेहनत देखते हुए इस बार टिकट दिया है क्षेत्र की जनता को में धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा में मेरा उन्होंने साथ निभाया आज मैंने नामांकन भरा है और यह प्रयास रहेगा कि नामांकन से श्री गणेश हुआ यह चुनाव के दिन और रिजल्ट के दिन यह और अच्छा रिजल्ट देगा। उन्होंने कहा मैं 10 साल से युवाओं के बीच में हूं और उनके सुख-दुख में साथ में खड़ा हूं उनकी हर समस्या में लड़ाई लड़ी उनके मन की हर बात समझता हूं। उनकी अपेक्षाएं क्या हैं।
आज युवा अपने आप को मुझसे कनेक्ट इसलिए करता है क्योंकि मुझे अपना मित्र और भाई मानता है,युवाओ के विजन को लेकर पूछा तो वह बोले जो युवा इंदौर से पढ़ाई करके निकले उसे इंदौर में नोकरी मिले इंदौर में व्यवसाय करना चाहे उसे व्यवसाय मिले इस पर मैं काम करूंगा।