‘कांग्रेस की कमान किसी जीते हुए नेता के हाथ देनी चाहिए’ अजय चोरड़िया ने जीतू पटवारी पर साधा निशाना

Monday, Jul 15, 2024-07:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह भंवर के खिलाफ प्रदेश के व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चोरड़िया ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जीतू पटवारी पर कई आरोप लगाए हैं और कहा कि प्रदेश की कमान किसी जीते हुए नेता के हाथ में देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी पटवारी के नेतृत्व में काफी नुकसान उठा रही है। हाईकमान कब तक हारे हुए नेता को काम सिखाता रहेगा।

चौरड़िया का कहना है कि पटवारी की मनमानी के चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल कम हो रहा है। पटवारी की मनमानी के चलते ही प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान वोट प्रतिष्ठा में काफी कमी आई है। फिलहाल कांग्रेस नेता अजय चौरड़िया ने जिस तरह से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, इसके बाद चौरड़िया के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। अब देखना  होगा कि पार्टी के बड़े नेता इस मामले में क्या निर्णय लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News