लोकसभा चुनाव के करीब जागी केंद्र सरकार, कांग्रेस बोली- मोदी कर रहे हैं राहुल की नकल

2/1/2019 4:29:23 PM

भोपाल: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पारित होने के बाद से विपक्षी दलों के नेता लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि चुनाव आते ही सरकार की चेतना क्यों जागती है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के हित में की गई घोषणाओं को मोदी सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया और मध्यम वर्ग को मिलने वाले 5 लाख तक के आयकर छूट का स्वागत किया है। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Labour Minister, Mahendra Singh, Attack, BJP, PM Modi, Finance Minister, Piyush Goyal, Modi Government Budget, मोदी सरकार का बजट, केंद्र सरकार का बजट

कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि, 'चुनाव आते ही बीजेपी सरकार की चेतना जाग जाती है। 5 साल से वो क्या कर रहे थे। राहुल गांधी ने किसान कर्ज़ माफ़ी की घोषणा की। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम वेतन देने की बात की। उसके बाद पीएम मोदी सिर्फ उनकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News