कांग्रेस नेता ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
Saturday, Dec 01, 2018-01:58 PM (IST)

जबलपुर: कांग्रेस नेता की ज्यादती का एक वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें बिल्डर सत्यम जैन और मयूर जैन ने पत्रकार आलोक दिवाकर पर जानलेवा हमला किया है।
सत्यम जैन ने अॉफिस से घर लौट रहे पीपुल अॉब्जर्वर वीकली न्यूज पेपर के संपादक आलोक दिवाकर पर हमला कर दिया। वीडियो में दिवाकर को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। हमले का कारण दिवाकर द्वारा लगातार सत्यम के खिलाफ खबरे प्रकाशित करना बताया गया है। सत्यम जैन सांसद विवेक तन्खा के खासम खास है। लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।