कांग्रेस नेता ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Saturday, Dec 01, 2018-01:58 PM (IST)

जबलपुर: कांग्रेस नेता की ज्यादती का एक वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें बिल्डर सत्यम जैन और मयूर जैन ने पत्रकार आलोक दिवाकर पर जानलेवा हमला किया है।

PunjabKesari

सत्यम जैन ने अॉफिस से घर लौट रहे पीपुल अॉब्जर्वर वीकली न्यूज पेपर के संपादक आलोक दिवाकर पर हमला कर दिया। वीडियो में दिवाकर को नग्न कर बेरहमी से पीटा जा रहा है। हमले का कारण दिवाकर द्वारा लगातार सत्यम के खिलाफ खबरे प्रकाशित करना बताया गया है। सत्यम जैन सांसद विवेक तन्खा के खासम खास है। लार्डगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News