Gwalior: कागजों में हो गया सामुदायिक भवन का निर्माण, कांग्रेस नेताओं ने दागे सवाल

Monday, Oct 03, 2022-12:56 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के देहात की डबका ग्राम पंचायत में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इस घोटाले को शहर जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से मीडिया के सामने लाया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार पांडे ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और कांग्रेस विधायक सतीश सिंह की मौजूदगी में मय दस्तावेजों के साथ इस घोटाले का पर्दाफाश किया है।

जिसके तहत मुरार ब्लॉक की डबका ग्राम पंचायत में एक सामुदायिक भवन का कागजों पर ही निर्माण हो गया। इतना ही नहीं इस सामुदायिक भवन का बोर्ड भी एक निजी भवन पर लगाकर फोटो खींच लिया और करीब 20 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया। ग्राम पंचायत डबका में इसी तरह खरंजा निर्माण से लेकर सीवरेज पानी और प्लांटेशन के नाम पर भी लाखों का घोटाला हुआ है।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि मध्य प्रदेश की सभी पंचायतों में इसी तरह के हजारों लाख के घोटाले हुए हैं और जिस आरटीआई कार्यकर्ता ने इस घोटाले की जानकारी मांगी थी। उस पर जानलेवा हमला हुआ है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News