राजनीति छोड़ दो वरना मौत के लिए.... पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली धमकी, जानिए पूरा मामला
Saturday, Aug 10, 2024-10:54 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है। बताया जा रहा है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली चिट्ठी में लिखा है कि कांग्रेस की राजनीति नहीं छोड़ी तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। शुक्रवार को भिंड जिले के लहार में कांग्रेस का आंदोलन हुआ था। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। उनके घर डाक के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजा है। जिसमें लिखा हुआ है कि मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं लहार में नेतागिरी बंद कर दो , तुम्हारी मौत नजदीक है ,जल्द सुधर जाओ नहीं तो मौत के लिए तैयार रहो। तुम हर नेता और पुलिस के बड़े अधिकारियों की शिकायत कर रहे हो अब तुम्हारे दिन खत्म हैं।