छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट-पीट कर उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला
Saturday, Jan 18, 2025-01:39 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला की है। सिंहपुर थाना क्षेत्र के जोधपुर जमुनिहाटोला के रहने वाले 60 वर्षीय बड़ा भाई बुद्धू कोल अपने घर से गालियां दे रहा था। पड़ोस में रहने वाला भाई इस बात से काफी नाराज हो गया। इसी बात को लेकर छोटा भाई बड़े भाई को समझने के लिए गया था, और कहा कि इस तरह खुलेआम गाली गलौच न किया करो, घर परिवार में महिलाएं बच्चे है।
इसका परिवार में विपरीत असर पड़ता इतना सुनते ही बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद छोटे भाई सूखना ने बांस का डंडा और दरवाजा का हटका से बड़े भाई की कनपटी और मुंह में हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर सिंहपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी।
घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में सिंहपुर थाना पुलिस का कहना है कि, दोनों भाइयों में गाली गलौच करने को लेकर हुए विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी है। जिसमें वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।