पत्नी ने शराब पी तो पति ने उतार दिया मौत के घाट, लाठी - डंडों से पीट-पीटकर की हत्या

Sunday, Jan 12, 2025-12:45 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में राजेंद्र ग्राम पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आपको बता दें कि आरोपी ने 8 जनवरी को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है की पत्नी को शराब पीने की लत थी, कई बार पति ने मना किया लेकिन उसके बाद भी पत्नी शराब पी लेती थी। 8 जनवरी को मृतक के भाई लल्लन सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन सुधारतीया बाई की उसके पति अहिमान सिंह ने हत्या कर दी है। 

जांच में पता चला कि पति अपनी पत्नी के शराब पीने से नाराज था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक खून बहना है। आरोपी का कहना है कि वह जंगल लकड़ी लेने गया था और लौटकर आया तो पत्नी ने शराब पी ली थी। इसके बाद उसने पत्नी के साथ मारपीट कर दी और उसे मौत के घाट उतार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News