कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- शिवराज सिंह को बताया नटवर लाल, व्यापंम घोटाले का मुद्दा भी उठाया

Tuesday, Sep 12, 2023-05:50 PM (IST)

नीमच(सिराज खान): विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते ही नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है। ऐसे में एक दूसरे पर टिप्पणी करते करते कई बार आपत्तिजनक बयान शुरू हो जाते हैं। एक पार्टी दूसरी तो दूसरी पार्टी नेताओं पर कुछ ऐसे कमेंट कर देते है जिनपर विवाद छिड़ जाता है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया भी इस बड़बोलेपन में पीछे नहीं रहे और उन्होंने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्तिथ हनुमान मंदिर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया है जिस पर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो सकती है।

PunjabKesari

दरअसल सोमवार को जिले के किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं ने खराब फसलों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम के नाम सौंपा। इसके पहले एक सभा कलेक्टर कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर पर रखी गई, जिसे संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया बड़बोलेपन का शिकार हो गए। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को नटवर लाल कह दिया उन्होंने कहा कि 3 महीने बाद CM ढोल मंजिरे बजाएंगे। उनकी इस बात पर सभा में मौजूद लोग ठहाके लगा कर हंसते हुए दिखाई दिए। जिला अध्यक्ष यही नहीं रुके और सीएम शिवराज को व्यापमं घोटाले पर भी आरोप लगाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News