कांग्रेस नेता ने बीजेपी विधायक को भेजा 25 करोड़ का मानहानि नोटिस
Thursday, Aug 30, 2018-11:48 AM (IST)

धार : सरदारपुर से बीजेपी विधायक वेलसिंह भूरिया एक बार फिर मुश्किल में आ सकते हैं। भूरिया के खिलाफ कांग्रेस नेता नरेंद्र मंडलोई ने 25 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल ग्राम हातोद में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा के दौरान विधायक वेलसिंह भूरिया ने सार्वजनिक मंच से हातोद के कांग्रेसी नेता नरेन्द्र मंडलोई पर निशाना साधते हुए कहा था कि मंडलोई परिवार ने अमझेरा के राणा बख्तावरसिंह की हत्या करवाई थी। जिस पर नरेंद्र मंडलोई ने आपत्ति जताते हुए विधायक वेलसिंह भूरिया को 25 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजकर उनको मुश्किल मे डाल दिया है।
कांग्रेस नेता नरेंद्र मंडलोई का कहना है कि वेलसिंह भूरिया के इस बयान से उनके परिवार की छवि धूमिल हुई है। लिहाजा उन्होंने वेलसिंह को 25 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है।