विधायक मंजू दादू बनीं मसीहा! हादसे में घायलों को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल, तुरंत इलाज का दिया निर्देश
Monday, Jul 14, 2025-07:36 PM (IST)

बुरहानपुर (राजबीर सिंह) : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर असीरगढ़ के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे को लेकर मची चीख पुकार के बीच विधायक मंजू दादू ने इंसानियत की मिसाल पेश की। दरअसल, इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ग्राम असीरगढ़ के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार आयसर वाहन ने सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी। यात्री बस खंडवा से बुरहानपुर की ओर जा रही थी। इसमें सवार 6 यात्री घायल हो गए।
इत्तफाक से उसी रास्ते से कार्यक्रम में जा रहीं नेपानगर विधायक मंजू दादू की नजर जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन पर पड़ी, उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और एक पल की भी देर किए बिना घायलों को अपने निजी वाहन से बुरहानपुर जिला अस्पताल भिजवाया। इतना ही नहीं, विधायक दादू ने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।